Uk: थारू जीआईसी का मिडिल स्कूल बनेगा राष्ट्रीय धरोहर, 1918 में आठवीं तक की शिक्षा के लिए खुला था स्कूल
खटीमा मेंब्रिटिशकाल के दौरान सन 1918 में आठवीं तक की शिक्षा के लिए खुला खटीमा मिडिल स्कूल एंड बोर्डिंग हाउस का भवन राष्ट्रीय धरोहर बन सकता है। थारू जीआईसी परिसर स्थित इस भवन को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित करने के लिए शासन और प्रशासन स्तर पर तैयारी चल रही है। थारू जीआईसी का वर्तमान में सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। 2.28 करोड़ के बजट से यहां आधुनिक ऑडीटोरियम, हाईटेक खेल मैदान का निर्माण और पुराने कॉलेज भवन के मरम्मत का कार्य चल रहा है। कॉलेज परिसर स्थित ब्रिटिशकालीन खटीमा मिडिल स्कूल के भवन को भी राष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित करने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर सीडीओ, सीईओ आदि जिला स्तरीय अधिकारी इस भवन का निरीक्षण कर चुके हैं। प्रधानाचार्य संतोष कुमार के मुताबिक वर्ष 1918 में खुले छह कक्षों वाले खटीमा मिडिल स्कूल एंड बोर्डिंग हाउस का भवन आज भी मजबूत स्थिति में हैं। वर्तमान में यहां कक्षा छह से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इस भवन के साथ ही इससे सटे दो-दो कक्षों की भी आधुनिक तरीके से मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य होना है। उन्होंने बताया कि 100 वर्ष से अधिक पुराने मजबूत भवनों को संरक्षित कर उन्हें राष्ट्रीय धरोहर बनाने की सरकार की योजना है। इसके तहत इस भवन को भी राष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित किए जाने की तैयारी चल रही है। सीएम धामी ने भी थारू इंटर कॉलेज से की थी पढ़ाई शिक्षक नरेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि वर्ष 1918 में खुले खटीमा मिडिल स्कूल का भवन अभी भी बेहद मजबूत है। वर्ष 1976 में थारू राजकीय इंटर कॉलेज के रूप में राजकीयकरण होने के बाद यहां कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई चल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई थारू जीआईसी से ही की थी। मालूम हो कि इसी वर्ष फरवरी में सीएम धामी ने राजकीय थारू इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान खटीमा मिडिल स्कूल के भवन को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित किए जाने की बात कही थी। खटीमा के थारू राजकीय इंटर कॉलेज के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। कॉलेज परिसर स्थित खटीमा मिडिल स्कूल के पुराने भवन की भी आधुनिक तरीके से मरम्मत आदि का कार्य किया जाएगा। शीघ्र ही यह कार्य शुरू हो जाएगा।- दिवेश शाशनी, सीडीओ, ऊधमसिंह नगर
#CityStates #UdhamSinghNagar #KhatimaNews #UttarakhandNews #UkNews #TharuGovernmentInterCollege #KhatimaMiddleSchool #NationalHeritage #BritishEraSchool #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 14:08 IST
Uk: थारू जीआईसी का मिडिल स्कूल बनेगा राष्ट्रीय धरोहर, 1918 में आठवीं तक की शिक्षा के लिए खुला था स्कूल #CityStates #UdhamSinghNagar #KhatimaNews #UttarakhandNews #UkNews #TharuGovernmentInterCollege #KhatimaMiddleSchool #NationalHeritage #BritishEraSchool #VaranasiLiveNews
