Meerut News: तीसरी आंख के पहरे में 30 केंद्रों पर आज होगी टीजीटी परीक्षा

करीब 28 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, 95 फीसदी महिलाएं, पुलिस प्रशासन ने बैठक कर किए इंतजाम-परीक्षा केंद्रों पर अधिकांश महिला पुलिसकर्मियों की लगेगी डयूटी-पहली पाली सुबह 9 से 11, दूसरी तीन से पांच बजे तक होगी-खुफिया तंत्र सक्रिय हुआसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। जिले के 30 परीक्षा केंद्रों पर आज प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा होगी। इसमें करीब 28 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। खास बात है कि इनमें 95 प्रतिशत से अधिक महिला परीक्षार्थी हैं। पुलिस प्रशासन ने नकल रोकने, यातायात व्यवस्था बनाने के लिए इंतजाम किए हैं।पुलिस लाइन में परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र ने पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की। एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र के अनुसार पहली पाली में सुबह 9 से 11 बजे से गृह विज्ञान का पेपर होगा। दूसरी पाली में दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक वाणिज्य की परीक्षा होगी। परीक्षा में महिलाओं की संख्या 95 प्रतिशत से ज्यादा है इसलिए परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिसकर्मियों की डयूटी अधिक लगाई गई है। किसी को भी इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस, मोबाइल, स्मार्ट वाच, बेल्ट, घड़ी, चश्मा नहीं ले जाने दी जाएगी। केंद्रों के बाहर प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की तलाशी ली जाएगी। परीक्षा के समय शहरभर में सीओ और थाना प्रभारी लगातार गश्त करेंगे। उन्होंने बताया कि अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। एसपी यातायात ने बताया कि जाम से बचने के लिए रहेंगे खास इंतजाम28 हजार परीक्षार्थियों में 95 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं। माना जा रहा है कि महिला अभ्यर्थी के साथ परिवार के दो या तीन सदस्य अवश्य आएंगे। इसलिए निजी वाहनों की संख्या भी शहर में बढ़ेगी। परीक्षा शुरू होने ओर समाप्त होने के बाद शहर में जाम के हालात बन सकते हैं, लिहाजा यातायात पुलिस को अलर्ट किया गया है। शहर में बाजार या प्रमुख चौराहों के पास बने परीक्षा केंद्रों के बाहर यातायात पुलिस कर्मियों को लगाया जाएगा ताकि जाम न लग सके। परीक्षा के दौरान शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर सुरक्षा इंतजाम किए गए है। छात्रों को रात में दिक्कत न हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। नकल माफियाओं पर नजर रखेंगी 20 टीमेंनकल माफियाओं की धरपकड़ को 20 से ज्यादा टीम शहर में सक्रिय रहेंगी। सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी। नकल माफियाओं की धरपकड़ को खुफिया विभाग को सक्रिय किया गया है। एसपी यातायात ने बताया कि नकल व गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी।

#TGTExamWillBeHeldTodayAt30CentersUnderTheWatchOfTheThirdEye. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 20:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: तीसरी आंख के पहरे में 30 केंद्रों पर आज होगी टीजीटी परीक्षा #TGTExamWillBeHeldTodayAt30CentersUnderTheWatchOfTheThirdEye. #VaranasiLiveNews