Karnal News: टेक्सटाइल निर्यातकों को जगी अच्छे ऑर्डर मिलने की उम्मीद

पानीपत। जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल मेला मंगलवार को शुरू किया। पानीपत समेत भारतीय निर्यातकों के स्टॉल पर पहले दिन मिलाजुला असर रहा। काउंसिल जनरल सुचिता किशोर ने कई स्टॉलों पर टेक्सटाइल उत्पादों को देखा और विस्तार से चर्चा की। पहले दिन के रुझान के बाद निर्यातकों को मेले में अच्छे ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।अमेरिका के भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला टेक्सटाइल मेला जर्मनी में 13 से 16 जनवरी को लगाया गया। इसमें पानीपत से ही करीब 200 निर्यातक शामिल हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल मेला मंगलवार को शुरू किया। काउंसिल जनरल सुचिता किशोर ने निर्यातकों से बात की और हर विषय के बारे में बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने टेक्सटाइल मेले में बेहतर रुझान मिलने की बात कही। पानीपत एक्सपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान ललित गोयल ने बताया कि जर्मनी मेले में अमेरिका समेत कई देशों से बायर्स आए हैं। य

#TextileExportersAreHopefulOfGettingGoodOrders. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 03:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: टेक्सटाइल निर्यातकों को जगी अच्छे ऑर्डर मिलने की उम्मीद #TextileExportersAreHopefulOfGettingGoodOrders. #VaranasiLiveNews