Ludhiana News: जालंधर में युवक की आत्महत्या के बाद तनाव, पार्षद पति पर हमले के आरोप
जालंधर। वेस्ट हलके के बस्तियां इलाके में एक युवक की आत्महत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। मृतक के परिजनों ने कुछ दिन पहले भी इस मामले को लेकर धरना दिया था। परिजनों का आरोप है कि पार्षद रूपा भगत के पति सुदेश भगत ने मृतक युवक के पिता पर तेजधार हथियार से हमला किया। इसके बाद मोहल्ले में हंगामा शुरू हुआ और स्थानीय लोगों ने थाना घेरा।घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एसएचओ मोहन लाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति काबू में लायी। दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की गई। इस बीच सुदेश भगत ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि धरने और हाल ही में उनके परिवार पर हमला हुआ, जिसका सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। सुदेश भगत ने बताया कि मृतक युवक के पिता वरिंदर कुमार उर्फ सोनू और उनके परिवार से उन्हें जान का खतरा है। उन्होंने बताया कि करीब दो साल पहले युवक की उनकी बेटी से मंगनी हुई थी, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद लड़की ने युवक को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया और परिवार ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद युवक पर नशे का आरोप लगाया गया। इसी विवाद के चलते युवक ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बयानों और उपलब्ध सबूतों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संवाद
#TensionInJalandharAfterAYoungManCommitsSuicide;Councilor'sHusbandAccusedOfAssault. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 20:44 IST
Ludhiana News: जालंधर में युवक की आत्महत्या के बाद तनाव, पार्षद पति पर हमले के आरोप #TensionInJalandharAfterAYoungManCommitsSuicide;Councilor'sHusbandAccusedOfAssault. #VaranasiLiveNews
