Roorkee News: पिरान कलियर में दरगाह के ठेकों के टेंडर खुले, 19 में से पांच स्वीकृत
रुड़की तहसील सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दरगाह साबिर पाक, इमाम साहब और किलकिली साहब से जुड़े विभिन्न ठेकों के टेंडर खोलने की प्रक्रिया पूरी की गई। नीलाम समिति की ओर से कुल 19 ठेकों के टेंडर आमंत्रित किए गए थे लेकिन इनमें से केवल पांच ठेके ही स्वीकृत हो सके।शेष 14 ठेकों पर या तो टेंडर नहीं आए या कोरम पूरा नहीं हो सका। सबसे महंगा ठेका दरगाह साबिर पाक में प्रसाद विक्रय करने की दुकान नंबर दो का रहा जो 1,31,85,786 रुपये में हाजी सलीम के नाम स्वीकृत हुआ। इसके अलावा दरगाह इमाम साहब में दानपात्र का ठेका 1,10,51,786 रुपये में हाजी नसीम के नाम, दरगाह इमाम साहब में प्रसाद विक्रय व प्राप्ति का ठेका 84 लाख 22 हजार 786 रुपये में हाजी सलीम के नाम, दरगाह साबिर पाक दुकान नंबर पांच का ठेका 12 लाख 51 हजार 786 रुपये में जहीर के नाम और दरगाह ईमाम साहब में जूता रखाई का ठेका 10 लाख 786 रुपये में हाजी सलीम के नाम स्वीकृत किया गया।नीलाम समिति ने सभी पांच ठेकों को स्वीकृत कर लिया गया है। तहसीलदार एवं दरगाह प्रबंधक विकास अवस्थी ने बताया कि शेष 14 ठेकों पर ठेकेदारों ने कोई खास रुचि नहीं दिखाई। कुछ ठेकों पर कोरम पूरा नहीं होने के कारण उन्हें स्वीकृत नहीं किया गया जबकि कुछ पर टेंडर ही प्राप्त नहीं हुए।उन्होंने बताया कि जिन ठेकों पर टेंडर नहीं हो पाए हैं उन्हें दोबारा निकाला जाएगा। तब तक इन व्यवस्थाओं को प्रतिदिन के आधार पर किराये पर संचालित किया जाएगा। साथ ही कुछ स्थानों पर दरगाह कर्मचारियों की तैनाती की गई है। तहसीलदार ने यह भी बताया कि पुराने बकाया ठेकेदारों के खिलाफ आरसी जारी करने की तैयारी की जा रही है।
#TendersForTheDargahContractsOpenedInPiranKaliyar #FiveOutOf19Approved #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:48 IST
Roorkee News: पिरान कलियर में दरगाह के ठेकों के टेंडर खुले, 19 में से पांच स्वीकृत #TendersForTheDargahContractsOpenedInPiranKaliyar #FiveOutOf19Approved #VaranasiLiveNews
