Bareilly News: दस खिलाड़ियों ने नॉर्थ ईस्ट जोन जूडो प्रतियोगिता के लिए बनाया स्थान

बरेली। विश्वविद्यालय परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को एक दिवसीय अंतर-महाविद्यालयी जूडो (महिला एवं पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय से संबद्ध लगभग 10 महाविद्यालयों के खिलाड़ी पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ मैट पर उतरे। दस खिलाड़ियों ने नॉर्थ ईस्ट जोन जूडो प्रतियोगिता के लिए स्थान बनाया।प्रतियोगिता के माध्यम से नॉर्थ ईस्ट जोन महिला/पुरुष जूडो प्रतियोगिता 2025-26 के लिए श्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुना गया। प्रदर्शन के आधार पर पुरुष वर्ग में तीन और महिला वर्ग में सात खिलाड़ियों का चयन किया गया, जो 15 से 18 जनवरी 2026 तक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा (पंजाब) में आयोजित नॉर्थ ईस्ट जोन जूडो प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसमें पुरुष वर्ग से अंडर-60 किग्रा भारवर्ग में दीक्षांत, अंडर-66 किग्रा में अंकित और अंडर-73 किग्रा में लक्ष्मीकांत प्यारे लाल शामिल हैं, जबकि महिला वर्ग में अंडर-48 किग्रा में दिशा, अंडर-52 किग्रा में खुशनाज, अंडर-57 किग्रा में तन्नू, अंडर-63 किग्रा में तब्बू, अंडर-70 किग्रा में नीलम गंगवार, अंडर-78 किग्रा में वर्षा रस्तोगी और अतिरिक्त 78 किग्रा में खुशी गुप्ता का चयन हुआ। इस मौके पर आयोजन सचिव डॉ. अजीत सिंह, कैंपस क्रीड़ा सचिव डॉ. नीरज कुमार आदि मौजूद रहे। संवाद

#TenPlayersMadePlaceForNorthEastZoneJudoCompetition #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 02:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: दस खिलाड़ियों ने नॉर्थ ईस्ट जोन जूडो प्रतियोगिता के लिए बनाया स्थान #TenPlayersMadePlaceForNorthEastZoneJudoCompetition #VaranasiLiveNews