UP: 'ईसाई धर्म स्वीकार करने पर पैसे मिलेंगे', दो हजार लोगों का धर्मांतरण, 10 आरोपियों को भेजा जेल; 11 पर FIR
UP Crime News: मिर्जापुर में देहात कोतवाली क्षेत्र के खरहरा गांव में स्थित चर्च में हिंदू धर्म के लोगों का धर्मांतरण कराने के 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार पादरी और उसकी टीम दो वर्ष में आस-पास के गांवों के दो हजार लोगों का धर्मांतरण करा चुके हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजकर अन्य की तलाश में जुटी है। देहात कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि आरोपी पादरी भोला पटेल निवासी तिलवां थाना रेवतीपुर थाना गाजीपुर, कृष्णकांत तिवारी निवासी बढ़ौली, अंगनू प्रसाद निवासी लेढू, पादरी की पत्नी माया पटेल, फूलपत्ती निवासी जसोवर पहाड़ी, सुशीला देवी निवासी किरतारतारा, हीरावती देवी निवासी खरहरा, रेनू तिवारी निवासिनी बढ़ौली, लक्ष्मी निवासी किरतारतारा व साधना निवासी विश्वनाथपुर का चालान कर जेल भेजा गया। भोला पटेल और उसकी टीम ने खरहरा, रामचंदरपुर, लेड़ू व अन्य गांव से दो हजार से अधिक लोगों का धर्मांतरण कराया है। कुरकुठिया निवासी आनंद दुबे ने देहात कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि खरहरा स्थित चर्च में भोलानाथ पटेल निवासी तिलवा थाना रेवतीपुर गाजीपुर एक सप्ताह पहले उसके घर पर आकर आर्थिक लाभ और बच्चे को पढ़ने लिखने व मेडिकल संबंधित सुविधा का लाभ देकर बोले कि ईसाई धर्म अपना लो। इसे तुम्हारा जीवन सफल हो जाएगा।
#CityStates #Mirzapur #Varanasi #ConvertedReligion #MirzapurPolice #MirzapurNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 21:59 IST
UP: 'ईसाई धर्म स्वीकार करने पर पैसे मिलेंगे', दो हजार लोगों का धर्मांतरण, 10 आरोपियों को भेजा जेल; 11 पर FIR #CityStates #Mirzapur #Varanasi #ConvertedReligion #MirzapurPolice #MirzapurNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
