Shimla: क्रिसमस और नववर्ष के लिए शोघी और तारादेवी के बीच बनेंगी अस्थायी चेकपोस्ट, प्रशासन ने शुरू की तैयारी
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि क्रिसमस और नया साल मनाने के लिए शिमला में हजारों पर्यटक पहुंचेंगे। पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसको देखते हुए शोघी और तारादेवी के बीच में विभिन्न स्थानों पर अस्थायी चेकपोस्ट बनाई जाएंगी। यहां पर एंबुलेंस की सुविधा भी रहेगी जिससे किसी भी प्रकार का हादसा होने पर लोगों को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सके। डीसी ने गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस विभाग को अस्थायी चेकपोस्ट स्थापित करने के लिए स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए। जिले में ब्लैक स्पॉट का डाटा पुराना हो चुका है, इसलिए लोक निर्माण विभाग, हिमाचल पथ परिवहन निगम, एंबुलेंस ऑपरेटर और पुलिस विभाग सभी उपमंडल का डाटा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से साझा करें। ब्लैक स्पॉट की नई सूची तैयार करें। इस सूची के आधार पर सबसे संवेदनशील मार्ग के ब्लैक स्पॉट की मरम्मत करवाई जाएगी जिससे लोगों के जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। बैठक में सड़क के दोनों ओर वाहन खड़ा करने पर रोक लगाने और पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए।
#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #TemporaryCheckpointsShoghi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 10:38 IST
Shimla: क्रिसमस और नववर्ष के लिए शोघी और तारादेवी के बीच बनेंगी अस्थायी चेकपोस्ट, प्रशासन ने शुरू की तैयारी #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #TemporaryCheckpointsShoghi #VaranasiLiveNews
