Una News: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तलवाड़ा बाईपास पर जमीन खरीदेगा मंदिर न्यास

भरवाईं (ऊना)। चिंतपूर्णी मंदिर न्यास ने तलवाड़ा बाईपास पर जमीन खरीदने के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है। मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल ने बताया कि तलवाड़ा बाईपास पर मंदिर न्यास श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेन शेल्टर, शौचालय की सुविधा और पार्किंग की व्यवस्था करना चाहता है। इस परियोजना के लिए मंदिर न्यास को जमीन की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने जमीन मालिकों से आग्रह किया है कि वे अपनी जमीन दान देने या बेचने के लिए आगे आएं। मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल ने बताया कि जो भी मालिक अपनी जमीन दान देना चाहता है या बेचना चाहता है, वह एक हफ्ते के अंदर लिखित में मंदिर न्यास के कार्यालय में संपर्क कर सकता है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है। मंदिर न्यास की इस पहल से श्रद्धालुओं को तलवाड़ा बाईपास पर सुविधाजनक और सुरक्षित अनुभव प्रदान करने में मदद मिलेगी। संवाद

#TempleTrustWillBuyLandOnTalwaraBypassForTheConvenienceOfDevotees #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तलवाड़ा बाईपास पर जमीन खरीदेगा मंदिर न्यास #TempleTrustWillBuyLandOnTalwaraBypassForTheConvenienceOfDevotees #VaranasiLiveNews