काशी में ठंड का कहर: तापमान 4 डिग्री नीचे, कोहरे का यलो अलर्ट जारी; ओस की बूदों ने कराया सावनी फुहार का एहसास

Varanasi News: इस बार ठंड में अब तक पूस की बारिश और नम हवाओं का असर नहीं दिखा, लेकिन तड़के सुबह ओस की बूंदाबांदी ने सावनी फुहार की याद दिला दी। पूरा शहर और आसपास के गांव इतने भीगे कि सड़कें और घरों की छत व दीवारें दोपहर तक गीली रहीं। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को अधिकतम तापमान चार डिग्री नीचे गिरकर 17.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य तापमान से 3.3 डिग्री कम है। हवा में नमी 100 फीसदी तक दर्ज की गई। दिनभर धूप की एक झलक भी नहीं दिखी, और पूरे समय ऐसा लग रहा था कि कहीं बारिश न हो जाए। न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक है। हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे रही। यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, जिले में अगले दो दिन के लिए कोहरे का यलो अलर्ट जारी है।

#CityStates #Varanasi #YellowAlertInUp #UpWeatherNews #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 23:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




काशी में ठंड का कहर: तापमान 4 डिग्री नीचे, कोहरे का यलो अलर्ट जारी; ओस की बूदों ने कराया सावनी फुहार का एहसास #CityStates #Varanasi #YellowAlertInUp #UpWeatherNews #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews