Weather Update: बरेली में धूप निकलने से तीन डिग्री चढ़ा पारा, आज भी राहत के आसार; ठिठुरन बरकरार

बरेली में कड़ाके की ठंड का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। बृहस्पतिवार/शुक्रवार की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। न्यूनतम पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, शुक्रवार को दिन में धूप निकलने से पारा तीन डिग्री चढ़ा। इससे लोगों को हल्की राहत मिली। मौसम विशेषज्ञ ने शनिवार को राहत की उम्मीद जताई है। सुबह से ही धूप खिलने लगी। दिनभर मौसम साफ रहने का अनुमान है। हालांकि सर्द हवा चलने से ठिठुरन बरकरार है। शुक्रवार सुबह घने कोहरे के साथ हुई पर दस बजे के बाद हल्की धूप निकलने लगी। 11 बजे तक कोहरा साफ हो गया और गुनगुनी धूप से शहर में राहत का उजाला हो गया। अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। लोगों ने अपने जरूरी काम निपटाए। घर से बाहर निकलकर पार्क और बाजार तक पहुंचे। गुनगुनी धूप का आनंद लिया। रात में सर्द हवा से ठिठुरन बढ़ गई। घने कोहरे से दृश्यता शून्य तक जा पहुंची। पाला गिरने का अहसास हुआ। लोग अलाव, हीटर तापते दिखाई दिए। मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बर्फीली हवा का प्रवेश कम रहा। इससे राहत मिली। दो दिन और राहत के आसार हैं। इसके बाद ठंड के कहर से काफी राहत मिलने का अनुमान है। वहीं शुक्रवार को सुबह से ही धूप खिल गई। बता दें कि बीते चार-पांच दिन से भयंकर ठंड पड़ रही थी। सोमवार से बृहस्पतिवार तक लगातार चार दिन धूप भी नहीं निकली थी। शीतलहर चलने से लोगों की कंपकंपी छूट रही थी।

#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyWeather #BareillyTemperature #Weather #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 08:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Update: बरेली में धूप निकलने से तीन डिग्री चढ़ा पारा, आज भी राहत के आसार; ठिठुरन बरकरार #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyWeather #BareillyTemperature #Weather #VaranasiLiveNews