UP Weather Today: 24 घंटे में 3.2 डिग्री लुढ़का पारा, 15 किमी प्रति घंटे से बही पछुआ ने कंपाया; चेतावनी जारी

Varanasi Weather Today: ठंडक ने काशी में अपना तेवर बदल दिया है। 24 घंटे में दिन का तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया और पूरे दिन 7 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बही बर्फीली पछुआ शरीर से टकराते ही कंपकंपी छुड़ाती रही। बनारस पूरे दिन कोल्ड वेव की चपेट में रहा। हवा में सुबह से लेकर रात तक चिलिंग इफेक्ट बना रहा, जिसकी ठिठुरन 24 घंटे तक बरकरार रही। शनिवार को सुबह 11 बजे तक तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहा। दोपहर में चंद मिनटों के लिए धूप तो खिली, मगर अधिकतम पारा 16.4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जा सका। यह सामान्य से 6.3 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक नए साल का पहला दिन भी प्रचंड ठंड की भेंट चढ़ सकता है। 31 दिसंबर को दिन का अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं 1 जनवरी को अधिकतम पारा 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। हालांकि यह इससे भी कम हो सकता है।

#CityStates #Varanasi #FogWarningToday #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 22:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Weather Today: 24 घंटे में 3.2 डिग्री लुढ़का पारा, 15 किमी प्रति घंटे से बही पछुआ ने कंपाया; चेतावनी जारी #CityStates #Varanasi #FogWarningToday #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews