Prayagraj : तेलियरगंज चौथे दिन भी ऑरेंज जोन में, सिविल लाइंस भी अछूता नहीं

प्रयागराज लगातार चौथे दिन शनिवार को भी वायु प्रदूषण से जूझता रहा। शनिवार को दिनभर सूर्य देव की लुकाछिपी चलती रही। इसकी वजह से अचानक वायु प्रदूषण गुणवत्ता (एक्यूआई) सूचकांक ने उछाल मारी। शनिवार को तेलियरगंज में एमएनआईटी में लगे लाइव सेंसर मशीन ने यहां का एक्यूआई 290 के ऊपर दर्ज किया गया जो कि रेड जोन से कुछ अंक कम था। इसी प्रकार सिविल लाइंस का एक्यूआई भी 200 के ऊपर दर्ज किया गया। झूंसी इलाका शनिवार को यलो जोन में रहा। शनिवार को तेलियरगंज में एमएनआईटी में लगाई गई लाइव सेंसर मशीन ने शाम सात बजे पीएम 2.5 का स्तर 294 दर्ज किया जो कि शुक्रवार की अपेक्षा 50 अंक से ज्यादा रहा। यहां का पीएम 10 का स्तर 131 रहा। दूसरे नंबर पर नगर निगम कार्यालय में लगी लाइव सेंसर मशीन सिविल लाइंस इलाके को प्रदूषित बताया। यहां पर 2.5 का स्तर 214 और पीएम 10 का स्तर 116 दर्ज किया गया। झूंसी में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय में लगी लाइव सेंसर मशीन ने इलाके का एक्यूआई 198 दर्ज किया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रयागराज की ओर से लगाई गई लाइव सेंसर मशीनों की देखरेख करने वाली कंपनी स्वॉन इनवार मेंटल प्राइवेट लिमिटेड के सर्विस इंजीनियर शुभम सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण वायु प्रदूषण बढ़ा हुआ दर्ज किया जा रहा है।

#CityStates #Prayagraj #AquPrayagraj #PrayagrajAqiToday #PrayagrajNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 17:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : तेलियरगंज चौथे दिन भी ऑरेंज जोन में, सिविल लाइंस भी अछूता नहीं #CityStates #Prayagraj #AquPrayagraj #PrayagrajAqiToday #PrayagrajNewsToday #VaranasiLiveNews