Chamba News: तेजेंद्र विक्रम बने हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष
बनीखेत (चंबा)। जिला स्तरीय हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक चुनावी अधिवेशन (2025-28) केंद्रीय विद्यालय समलेऊ (खैरी) के सम्मेलन कक्ष में हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष संजय पीसी ने की। अधिवेशन में जिले के विभिन्न शिक्षा खंडों के कुल 151 प्रतिनिधियों में से 87 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अधिवेशन की कार्यवाही लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।अधिवेशन में उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा सर्व सम्मति/ध्वनि मत से तेजेंद्र विक्रम को जिला अध्यक्ष चुना गया। जिला कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अजय राणा (शिक्षा खंड बनीखेत) को निर्वाचित किया गया। कार्यकारिणी के गठन में जिला महासचिव पद के लिए राजेश कुमार देवल (शिक्षा खंड सुंडला) तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए कश्मीर सिंह (शिक्षा खंड गरोला) को निर्वाचित किया गया। इसके अतिरिक्त महिला विंग की प्रधान के रूप में इंदू ठाकुर (शिक्षा खंड बनीखेत) को चुना गया। अधिवेशन के दौरान हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष रामेश शर्मा ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे। साथ ही संगठन की एकता, अनुशासन एवं शिक्षक हितों के लिए निरंतर संघर्ष करने का आह्वान किया।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 22:50 IST
Chamba News: तेजेंद्र विक्रम बने हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
