Shahdol News: ब्यौहारी में अवैध खनिज परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, बिना ट्रांजिट परमिट के चल रहे वाहन जब्त
जिले के ब्यौहारी में तहसील कार्यालय के सामने चेकिंग के दौरान अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार शनि द्विवेदी ने बिना ट्रांजिट परमिट खनिज परिवहन करते पाए गए कई वाहनों को जब्त किया। चेकिंग के दौरान एक ट्रैक्टर बोल्डर का परिवहन करते पकड़ा गया, जो बिना टीपी चल रहा था। ट्रैक्टर ब्यौहारी थाना अंतर्गत डायल 112 में पदस्थ चालक भानुप्रताप का बताया जा रहा है। ट्रैक्टर जब्त होने के बाद डायल 112 के पायलट द्वारा अपने ट्रैक्टर को छुड़वाने के लिए काफी सिफारिशें की गईं लेकिन तहसीलदार द्विवेदी ने किसी भी दबाव को स्वीकार नहीं किया और नियमानुसार कार्रवाई की। ये भी पढ़ें:Jabalpur News:पिता की हत्या करने वाले बेटे को आजीवन कारावास, अदालत ने बीस हजार का जुर्माना भी लगाया प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिना टीपी रेत के अवैध परिवहन पर 4 हाइवा और 1 डंपर जप्त किया गया। वहीं गिट्टी के अवैध परिवहन पर 2 हाइवा, बोल्डर परिवहन करते एक ट्रैक्टर तथा डस्ट का परिवहन करते हुए अन्य वाहन जब्त किए गए। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन, उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ आगे भी लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से अवैध खनिज कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
#CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Shahdol #Byauhhari #StrictActionByTehsildar #TransitPermit #IllegalMineralTransportation #VehicleSeized #ShahdolNews #NaibTehsildar #Administration #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 09:17 IST
Shahdol News: ब्यौहारी में अवैध खनिज परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, बिना ट्रांजिट परमिट के चल रहे वाहन जब्त #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Shahdol #Byauhhari #StrictActionByTehsildar #TransitPermit #IllegalMineralTransportation #VehicleSeized #ShahdolNews #NaibTehsildar #Administration #VaranasiLiveNews
