Pauri News: हर महीने के पहले व तीसरे मंगलवार को होंगे तहसील दिवस

पौड़ी। जिला प्रशासन ने नए साल के लिए जनपद की तहसीलों में तहसील दिवसों का रोस्टर जारी कर दिया है। प्रत्येक महीने के प्रथम और तृतीय मंगलवार को नियमित रूप से तहसील दिवस आयोजित किए जाएंगे। डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि तहसील दिवस के लिए जारी रोस्टर से प्रत्येक क्षेत्र के नागरिकों को समयबद्ध रूप से अपनी समस्याएं रखने का अवसर मिलेगा। बताया कि छह जनवरी को चाकीसैंण, 20 को थलीसैंण, तीन फरवरी को श्रीनगर व 17 को सतपुली, 17 मार्च को यमकेश्वर, 7 अप्रैल को पौड़ी व 21 को कोटद्वार, 5 मई को घुमाकोट व 19 को बीरोंखाल में तहसील दिवस प्रस्तावित हैं।जबकि दो जून रिखणीखाल व 16 को जाखणीखाल, 7 जुलाई चौबट्टाखाल व 21 को लैंसडौन, 4 अगस्त श्रीनगर व 18 अगस्त सतपुली, एक सितंबर चाकीसैंण व 15 को पौड़ी, छह अक्तूबर यमकेश्वर, तीन नवंबर थलीसैण व 17 को कोटद्वार जबकि एक दिसंबर को बीरोंखाल और 15 को धुमाकोट में तहसील दिवस आयोजित किए जाएंगे। संवाद

#TehsilDaysWillBeHeldOnTheFirstAndThirdTuesdayOfEveryMonth. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: हर महीने के पहले व तीसरे मंगलवार को होंगे तहसील दिवस #TehsilDaysWillBeHeldOnTheFirstAndThirdTuesdayOfEveryMonth. #VaranasiLiveNews