Firozabad News: पड़ोसी की हरकतों से तंग होकर किशोरी ने दी थी जान, आरोपी गिरफ्तार

खैरगढ़। थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी द्वारा 21 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्त पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी शरद यादव, जो कि किशोरी के गांव का ही रहने वाला है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया। सीओ शिकोहाबाद अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि आरोपी को साखिनी मोड़, हाथवंत रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त शरद यादव को जेल भेज दिया है। किशोरी के पिता ने आरोप लगाया कि शरद उनकी बेटी को तंग करता था। इसी से आहत होकर बेटी ने अपनी जान दे दी।

#TeenageGirlCommitsSuicideAfterBeingHarassedByNeighbour;AccusedArrested #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: पड़ोसी की हरकतों से तंग होकर किशोरी ने दी थी जान, आरोपी गिरफ्तार #TeenageGirlCommitsSuicideAfterBeingHarassedByNeighbour;AccusedArrested #VaranasiLiveNews