Solan News: तकनीकी खामियां दूर, कालका-शिमला ट्रैक पर फिर दौड़ेंगे विस्ताडोम कोच

-खास खबर-कूलिंग और इलेक्ट्रिसिटी लोड न लेने की आ रही थी दिक्कतरेल कोच फैक्टरी कपूरथला दुरुस्त कर कालका स्टेशन भेजेएयर पावर ब्रेक समेत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है कोच आदित्य सोफतसोलन। कालका-शिमला विश्व धरोहर रेल लाइन पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पेनोरमिक विस्ताडोम कोच एक बार फिर ट्रैक पर उतरने को तैयार हैं। रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) कपूरथला ने इन कोचों में आई खामियां दूर कर दी हैं। अब ये कोच कालका लौट आए हैं। रेलवे बोर्ड ने इनके नए ट्रायल की योजना बनाई है। ट्रायल सफल होने के बाद रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही इन्हें पर्यटकों के लिए चला दिया जाएगा।जून में आई थी तकनीकी दिक्कतजून में 11 पेनोरमिक कोच के ट्रायल के दौरान कूलिंग और बिजली लोड न लेने की समस्या सामने आई थी। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने इन्हें जांच के लिए आरसीएफ कपूरथला भेजा था। जांच में पाया गया कि कूलिंग सिस्टम और अन्य उपकरणों के चलते तकनीकी खराबी आ रही थी। इसके बाद दूसरे और तीसरे चरण में आए कुछ कोच पर आपत्ति दर्ज की गई और उन्हें मरम्मत के लिए वापस भेजा गया। पहले चरण के कोच मानकों पर खरे उतरे थे।यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधायात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड ने 30 पेनोरमिक विस्ताडोम कोच तैयार करने का ऑर्डर आरसीएफ कपूरथला को दिया है। पिछले वर्ष पहले चरण में 10 कोच कालका भेजे गए थे। इनका ट्रायल सफल रहा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की टीम ने भी इनकी सुरक्षा जांच की थी और हरी झंडी दी थी। ये है पेनोरमिक कोच में सुविधाएंपैनोरमिक विस्ताडोम के एसी कोच साउंड प्रूफ हैं। पेनोरमिक विंडो में शीशे बड़े होने के साथ ही छत तक होते हैं। इससे यात्री बाहर के नजारों का बेहतर तरीके से लुत्फ उठा सकेंगे। इसके साथ सामान के लिए भी अलग से ट्रेन में जगह है। दरवाजे पर ही डिस्पले बोर्ड भी लगाया गया है। इसके साथ आरामदायक सीटें सफर को ओर रोमांचक बनाएगी।पेनोरमिक विस्ताडोम कोच में आ रही दिक्कतों को आरसीएफ कपूरथला ने दुरुस्त कर दिया है। मरम्मत को बाद कोच कालका रेलवे स्टेशन पहुंचना शुरू हो गए हैं। आने वाले दिनों में विस्ताडोम कोच का फिर से ट्रायल शुरू होगा। लोगों की सुविधा के लिए जल्द ही ट्रैक पर कोच चलेंगे। -नवीन कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला

#TechnicalFlawsRemoved #VistadomeCoachesWillRunAgainOnKalka-ShimlaTrack #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: तकनीकी खामियां दूर, कालका-शिमला ट्रैक पर फिर दौड़ेंगे विस्ताडोम कोच #TechnicalFlawsRemoved #VistadomeCoachesWillRunAgainOnKalka-ShimlaTrack #VaranasiLiveNews