Bareilly News: कोचिंग पढ़ाकर लौट रही शिक्षिका से की छेड़खानी, 12 घंटे में शोहदा गिरफ्तार

बरेली में कोचिंग पढ़ाकर लौट रही शिक्षिका से शनिवार शाम इज्जतनगर इलाके में बाइक सवार शोहदे ने छेड़खानी कर दी। शिक्षिका ने इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने 12 घंटे में ही आरोपी तहसीन रजा खां को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से पुलिस ने प्राथमिकता से कार्रवाई की। इज्जतनगर इलाके की एक कॉलोनी निवासी शिक्षिका ने शनिवार रात थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह को बताया कि वह कोचिंग पढ़ाती हैं। शाम के वक्त रोड नंबर सात से घर लौट रही थीं। उसी समय सीबीगंज के खतौला गांव का तहसीन रजा खां बाइक से वहां से गुजरा। आरोप है कि तहसीन रजा ने शिक्षिका के साथ छेड़खानी कर दी। शिक्षिका ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए। इस पर आरोपी भाग निकला। इसके बाद शिक्षिका ने इज्जतनगर थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इज्ज्तनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को आरोपी तहसीन रजा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह शिक्षिका को पसंद करता है और रोज जानबूझकर उसका पीछा करता है।

#CityStates #Crime #Bareilly #Teacher #Molesting #Molestation #Police #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: कोचिंग पढ़ाकर लौट रही शिक्षिका से की छेड़खानी, 12 घंटे में शोहदा गिरफ्तार #CityStates #Crime #Bareilly #Teacher #Molesting #Molestation #Police #VaranasiLiveNews