Bareilly News: शत्रु संपत्तियों पर कब्जेदारी की जांच के लिए टीम गठित
बरेली। सदर तहसील क्षेत्र के ब्रम्हपुरा में मौजूद शत्रु संपत्तियों पर कब्जेदारी का मामला सामने आने के बाद तहसीलदार ने जांच और कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में छह सदस्यीय टीम गठित कर दी है। तहसीलदार सदर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि नवादा जोगियान के राजस्व निरीक्षक ने 26 दिसंबर को रिपोर्ट दी है कि गांव ब्रम्हपुरा स्थित गाटा संख्या 223, रकबा 0.620 हेक्टेयर शत्रु संपत्ति के नाम से दर्ज है। इस जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं। इसकी जांच और कार्रवाई के लिए उन्होंने टीम गठित की है। इसमें रिठौरा क्षेत्र के नायब तहसीलदार विदित कुमार, राजस्व निरीक्षक नवादा जोगियान ओमकार सिंह व मुकेश कुमार, लेखपाल दिनेश कुमार, अनिल कुमार व अनूप को शामिल किया गया है। टीम को शत्रु संपत्ति पर कब्जेदारी की जांच करने, यदि उस पर कोई कब्जा कर रहा है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जमीन को सुरक्षित कराने के आदेश दिए गए हैं। संवाद
#TeamFormedToInvestigateEncroachmentOnEnemyProperties #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 02:53 IST
Bareilly News: शत्रु संपत्तियों पर कब्जेदारी की जांच के लिए टीम गठित #TeamFormedToInvestigateEncroachmentOnEnemyProperties #VaranasiLiveNews
