Dehradun News: अतिक्रमण और अवैध खनन की जांच के लिए बोसान पहुंची टीम
- मामले में की गई थी शिकायत, जिलाधिकारी को भेजी जाएगी रिपोर्टविकासनगर। कालसी तहसील क्षेत्र के बोसान में अतिक्रमण और अवैध खनन की शिकायत की जांच के लिए सोमवार को संयुक्त विभागीय टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पट्टे की पैमाइश की और उस तक जाने वाले रास्ते को देखा। रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। मामले में डीएम को शिकायत की गई थी। बोसान के पास नए पट्टाें का आवंटन किया जाना है। जिला प्रशासन को पट्टे तक जाने के लिए रास्ता बनाने की भूमि पर कब्जे और अवैध खनन की शिकायत मिली थी। राजस्व, खनन और वन विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची। रेंज अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि पट्टे नापखेत में आ रहे हैं। जिस रास्ते पर अतिक्रमण बताया गया था उसकी भी जांच की गई। उन्होंने बताया कि पट्टे की पैमाइश और रास्ते की नापजोख की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। संवाद
#VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 21:03 IST
Dehradun News: अतिक्रमण और अवैध खनन की जांच के लिए बोसान पहुंची टीम #VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews
