Haryana: ग्रीष्मावकाश में प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों को मिलेगा प्रतिपूरक अवकाश, शिक्षा विभाग ने दी राहत
हरियाणा शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मावकाश के दौरान प्रशिक्षण में शामिल हुए प्राथमिक शिक्षकों को राहत दी है। निपुण हरियाणा मिशन के तहत कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए मई-जून 2025 में 5-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह प्रशिक्षण 27 मई से 30 जून 2025 के बीच ग्रीष्मावकाश में कराया गया, ताकि शैक्षणिक सत्र के दौरान पढ़ाई प्रभावित न हो। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन शिक्षकों ने 1 जून से 30 जून 2025 के बीच पूरे 5 दिन का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया है, उन्हें 3 दिनों का प्रतिपूरक अवकाश दिया जाएगा। यह अवकाश शिक्षक 31 जनवरी 2026 तक उपयोग कर सकेंगे। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि नियमित पढ़ाई और स्कूल गतिविधियों पर असर न पड़े, इसके लिए प्रतिपूरक अवकाश अलग-अलग महीनों में लिया जाएगा। इसमें 1 दिन का अवकाश नवंबर 2025 में, 1 दिन दिसंबर 2025 में और 1 दिन जनवरी 2026 में लिया जा सकेगा। शिक्षा विभाग ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को निर्देश दिए हैं कि जून 2025 में आयोजित प्रशिक्षण में पूर्ण उपस्थिति देने वाले सभी शिक्षकों को इस सुविधा का लाभ सुनिश्चित किया जाए।इस निर्णय से शिक्षकों में संतोष देखा जा रहा है, क्योंकि उन्होंने ग्रीष्मावकाश के दौरान अतिरिक्त समय देकर प्रशिक्षण लिया था।
#CityStates #Chandigarh-haryana #CompensatoryLeave #HaryanaGovernment #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 14:36 IST
Haryana: ग्रीष्मावकाश में प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों को मिलेगा प्रतिपूरक अवकाश, शिक्षा विभाग ने दी राहत #CityStates #Chandigarh-haryana #CompensatoryLeave #HaryanaGovernment #VaranasiLiveNews
