Himachal: गर्मियों की छुट्टियां ले चुके शिक्षकों को नहीं मिलेगा शीतकालीन अवकाश, निदेशालय ने जारी किए निर्देश
हिमाचल प्रदेश में वर्तमान शैक्षणिक सत्र के बीच स्थानांतरित हुए और पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश का लाभ ले चुके शिक्षकों को शीतकालीन अवकाश नहीं मिलेगा। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि ऐसे शिक्षक सर्दियों की छुट्टियों के दौरान भी सेवाएं देंगे। इसके लिए उन्हें ग्रीष्मकालीन स्कूलों से सटे शीतकालीन स्कूलों में प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया जाएगा।निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। आदेशों के अनुसार मध्य सत्र के दौरान जिन शिक्षकों का स्थानांतरण ग्रीष्मकालीन स्कूलों से शीतकालीन स्कूलों में हुआ है और जिन्होंने पहले ही गर्मियों की छुट्टियां ली हैं, वे एक जनवरी 2026 से मध्य फरवरी तक शीतकालीन स्कूलों में दी जाने वाली छुट्टियों के लिए पात्र नहीं होंगे।
#CityStates #Shimla #HimachalNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 17:40 IST
Himachal: गर्मियों की छुट्टियां ले चुके शिक्षकों को नहीं मिलेगा शीतकालीन अवकाश, निदेशालय ने जारी किए निर्देश #CityStates #Shimla #HimachalNews #VaranasiLiveNews
