आगरा कॉलेज: इस शर्त पर वापस हुआ शिक्षिका का निलंबन, अंतिम चेतावनी दी गई

आगरा कॉलेज में बीएड संकाय की शिक्षिका दीक्षा शर्मा का निलंबन कॉलेज प्रशासन ने वापस ले लिया है। उन्हें अंतिम चेतावनी दी गई है। प्राचार्य प्रो. सीके गौतम ने बताया कि शिक्षिका से लिखित रूप में यह आश्वासन लिया गया है कि भविष्य में उनकी ओर से किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता नहीं की जाएगी। साथ ही वह नियमित रूप से उपस्थित रहकर सभी शैक्षणिक और विभागीय कार्य समय पर पूरा करेंगी। 15 नवंबर को शिक्षिका को निलंबित किया गया था। मामले की जांच तीन सदस्यीय कमेटी ने की। शिक्षिका पर लगातार अनुपस्थित रहने, विभागीय कार्यों को प्रभावित करने, सहकर्मियों से अभद्र व्यवहार करने और यूजीसी नियमों के तहत नौकरी के दौरान नियमित पीएचडी करने जैसे आरोप लगाए गए थे।

#CityStates #Agra #AgraCollege #DikshaSharma #B.edFaculty #SuspensionRevoked #FinalWarning #CollegeAdministration #PrincipalCkGautam #Indiscipline #InquiryCommittee #UgcRules #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 02:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आगरा कॉलेज: इस शर्त पर वापस हुआ शिक्षिका का निलंबन, अंतिम चेतावनी दी गई #CityStates #Agra #AgraCollege #DikshaSharma #B.edFaculty #SuspensionRevoked #FinalWarning #CollegeAdministration #PrincipalCkGautam #Indiscipline #InquiryCommittee #UgcRules #VaranasiLiveNews