शिक्षकों का समायोजन और स्कूलों का किया जाए प्रांतीयकरण : संघ

शिक्षकों ने कहा, पहाड़ में बंद हो रहे अशासकीय स्कूल अमर उजाला ब्यूरो देहरादून। पहाड़ में घटती छात्र संख्या की वजह से अशासकीय स्कूल बंद हो रहे हैं। इन स्कूलों के शिक्षकों का समायोजन करने के साथ ही स्कूलों का प्रांतीकरण किया जाए। यह कहना है अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ। शिक्षक संघ की वर्चुअल माध्यम से हुई प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण ने कहा कि अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों को पहले राज्य स्वास्थ्य योजना (गोल्डन कार्ड) का लाभ नहीं मिल रहा था। आज सभी अशासकीय शिक्षक कर्मचारियों को इसका लाभ मिल रहा है, इसी तरह एक अक्तूबर 2005 से पूर्व की विज्ञप्ति से नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों को राजकीय शिक्षकों की तरह पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। प्रांतीय महामंत्री महादेव मैठाणी ने कहा कि सभी मांगों के निपटारे के लिए शिक्षकों को एकजुट होना होगा। संघ का प्रांतीय सम्मेलन भी जल्द कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में पीटीए शिक्षकों का मानदेय बढ़ाए जाने एवं मानदेय से वंचित पीटीए शिक्षकों को इसके दायरे में लाए जाने सहित कई मांगों को उठाया गया। बैठक में मंडलीय अध्यक्ष कुमाऊँ मंडल बिशन सिंह मेहता, मंडलीय मंत्री गढ़वाल मंडल बाल मनोज रावत, देहरादून के जिलाध्यक्ष अनिल नौटियाल, जिला मंत्री विजयपाल सिंह जगवाण, अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष हीरा सिंह मेहरा, चमोली के जिला मंत्री दीप चंद्र सती आदि मौजूद रहे।

#TeachersShouldBeAdjustedAndSchoolsShouldBeProvincialised:Sangh #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 20:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शिक्षकों का समायोजन और स्कूलों का किया जाए प्रांतीयकरण : संघ #TeachersShouldBeAdjustedAndSchoolsShouldBeProvincialised:Sangh #VaranasiLiveNews