Dehradun News: शिक्षकों को चयन, प्रोन्नत वेतनमान में मिले एक वेतन वृद्धि
- राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक- नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व मंत्री हुए बैठक में शामिलअमर उजाला ब्यूरो देहरादून। शिक्षकों को चयन, प्रोन्नत वेतनमान में एक वेतनवृद्धि का लाभ एवं सभी शिक्षकों को मत का अधिकार दिया जाए। यह कहना है राजकीय शिक्षक संघ का। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून में हुई संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में शिक्षकों ने कुछ अन्य मांगों को प्रमुखता से उठाया। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान की अध्यक्षता व प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्युली के संचालन में हुई बैठक में। शिक्षकों ने कहा, कनिष्ठ और वरिष्ठ की वेतन विसंगति को दूर किया जाए, बेसिक व जूनियर से समायोजित, पदोन्नत शिक्षकों को चयन, प्रोन्नत, अटल उत्कृष्ट स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को समान अधिकार, यात्रा अवकाश, उप प्रधानाचार्य पद सृजित करने सहित कई मांगों को जल्द पूरा किया जाए। बैठक में बताया गया कि शिक्षकों की पदोन्नति के मसले पर सात जनवरी 2026 को हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई है। बैठक में शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल सती, संरक्षक रितेश नौटियाल, उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सजवाण, मंडल अध्यक्ष गढ़वाल जयदीप रावत, मंडल मंत्री मनमोहन चौहान, मंडल अध्यक्ष कुमाऊं रविशंकर गुसाई, मंत्री भारतेंदु जोशी, जिलाध्यक्ष चमोली प्रकाश चौहान, जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग आलोक रौथाण आदि मौजूद है।
#TeachersSelectedAndPromotedToReceiveAPayHike #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 18:51 IST
Dehradun News: शिक्षकों को चयन, प्रोन्नत वेतनमान में मिले एक वेतन वृद्धि #TeachersSelectedAndPromotedToReceiveAPayHike #VaranasiLiveNews
