Delhi NCR News: विश्व शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित

नई दिल्ली। विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर अखिल दिल्ली प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक भवन, जनकपुरी में एक कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नजफगढ़ क्षेत्र के डिप्टी चेयरमैन देवेंद्र कुमार ने की, जबकि शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अमित खड़खड़ी मुख्य अतिथि थे। स्थायी समिति की सदस्य अंजू अमन कुमार, पूर्व महापौर नरेंद्र चावला और पार्षद सुनीता भी मुख्य अतिथियों के रूप में उपस्थित रहीं।इस अवसर पर संघ ने 30 शिक्षकों और संगठन नेताओं को उनके शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। अतिथियों ने महिला शिक्षिकाओं के लिए मासिक दो दिन के अवकाश की मांग को जायज बताया और इसे सदन में उठाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में अमित खड़खड़ी ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान का प्रसार नहीं करते, बल्कि समाज को दिशा देने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। इस दौरान शिक्षक नेता रामचंद्र डबास, अरविंद मिश्रा, दीपक पंत, देवेंद्र सिंह नैन, विक्रम गहलोत, गोविंद प्रसाद अरजरिया सहित अनेक शिक्षक और समाजसेवी उपस्थित थे। ब्यूरो

#TeachersHonoredOnWorldTeachers'Day #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 20:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: विश्व शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित #TeachersHonoredOnWorldTeachers'Day #VaranasiLiveNews