UP Board: अध्यापकों का डेटा किया जा रहा अपलोड, तभी लगेगी शिक्षकों की परीक्षा में ड्यूटी

यूपी बोर्ड की परीक्षा में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों की पूरी जानकारी देना माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से अनिवार्य किया गया है। इस कारण परीक्षा से पहले ड्यूटी में लगने वाले अध्यापकों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। इसके आधार पर ही परिषद कार्यालय से शिक्षकों की परीक्षा में ड्यूटी लगाई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश ने बताया कि डेटा अपलोड न करने वाले केंद्रों को बाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए वे जल्द से जल्द ऑनलाइन डेटा अपलोड कर दें, ताकि अंत समय पर दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

#CityStates #Hathras #UpBoard #TeachersDuty #HathrasNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 15:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Board: अध्यापकों का डेटा किया जा रहा अपलोड, तभी लगेगी शिक्षकों की परीक्षा में ड्यूटी #CityStates #Hathras #UpBoard #TeachersDuty #HathrasNews #VaranasiLiveNews