Amroha News: लखनऊ में शिक्षिका प्रीति को मिला राज्य शिक्षक पुरस्कार

हसनपुर। शिक्षिका प्रीति चौधरी को शिक्षक दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्तंत्रत प्रभार गुलाब देवी और बेसिक शिक्षामंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने राज्य अध्यापक पुरस्कार सम्मानित किया। प्रीति चौधरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हसनपुर में गणित विषय की शिक्षिका हैं जो एक कवयित्री भी हैं।शिक्षिका प्रीति चौधरी ने बताया कि प्रदेश के राजकीय एवं असहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित किए जाने के संबंध में राज्य चयन समिति के निर्देश पर मंडलीय समिति द्वारा साक्षात्कार लिया गया था। साक्षात्कार व प्रस्तुतीकरण के आधार पर मूल्यांकन किया गया। इसके बाद राज्य चयन समिति द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की राज्यपाल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। इससे पहले वह राज्य स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी में गणित विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर लखनऊ में सम्मानित हो चुकी हैं। अमर उजाला के हिंदी है हम अभियान में प्रतिभाग करने पर बेहतर वीडियो चयनित होने पर भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें मुरादाबाद मंडलीय गजेटियर लेखन पार्ट-2 द्वारा मंडल मुरादाबाद के लेखन में उत्कृष्ट सहयोग करने पर सम्मानित किया जा चुका है। संवाद

#TeacherPreetiReceivedTheStateTeacherAwardInLucknow #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 03:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: लखनऊ में शिक्षिका प्रीति को मिला राज्य शिक्षक पुरस्कार #TeacherPreetiReceivedTheStateTeacherAwardInLucknow #VaranasiLiveNews