Lucknow News: डीसीएम की टक्कर से शिक्षिका की गई जान

बख्शी का तालाब। नव वर्ष पर चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन करने जा रहीं शिक्षिका इंदु (47) की अस्ती क्राॅसिंग के पास डीसीएम की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा बृहस्पतिवार शाम लगभग चार बजे हुआ।बख्शी का तालाब (बीकेटी) के रुद्रनगर निवासी रमेश दास ने बताया कि उनकी बहन इंदु जौनपुर जिले में सरकारी स्कूल में शिक्षिका थीं। वह पिता देवनारायण दास के साथ न्यू कॉलोनी, नई गंज, जौनपुर में रहती थीं। नव वर्ष की खुशियां मनाने के लिए वह यहां आई थीं। पूरा परिवार चंद्रिका देवी मंदिर जाने के लिए निकला था। मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर जाम की सूचना मिलने पर परिवार ने अस्ति क्रॉसिंग की ओर जाने का निर्णय लिया। रमेश दास, उनकी पत्नी सरिता वर्मा, उनकी दो बेटियां कृषिका और हिमांशी और शिक्षिका इंदु सभी पैदल ही 51 शक्तिपीठ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान इंदु सीतापुर से लखनऊ की ओर आ रही तेज रफ्तार डीसीएम की चपेट में आ गईं। राहगीरों ने घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन सहित भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक बीकेटी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस बल चंद्रिका देवी रोड से मंदिर तक यातायात व्यवस्था सुचारू करने के प्रयास में लगा था। शिक्षिका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।जाम हटवाने में महिंगवा प्रभारी निरीक्षक घायलकठवारा गांव के पास लगे जाम को हटवाने के दौरान एक और दुर्घटना हुई। नए वर्ष पर चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ने के कारण कठवारा गांव में सुबह से ही जाम लगा हुआ था। शाम को लगभग साढ़े चार बजे जब महिंगवा के प्रभारी निरीक्षक रामकुमार वर्मा गांव के बाहर जाम हटवाकर यातायात बहाल करवा रहे थे, उसी दौरान एक टेंपो उनके पैर पर चढ़ गया, जिससे वह घायल हो गए। उन्हें बीकेटी के राम सागर मिश्र अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया। घायलमहिंगवाप्रभारीनिरीक्षकऔरमहिलाकीमौतकेबादरोते-बिलखतेपरिजन।

#TeacherKilledInCollisionWithDCM #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2026, 02:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: डीसीएम की टक्कर से शिक्षिका की गई जान #TeacherKilledInCollisionWithDCM #VaranasiLiveNews