Agra: शिक्षक समायोजन पर विवाद...न्याय पंचायत-ब्लॉक स्तर पर तैनाती, वरिष्ठता की अनदेखी का आरोप
आगरा के 228 एकल विद्यालयों में शिक्षक समायोजन न्याय पंचायत और ब्लॉक स्तर पर ही किए गए। जहां सरप्लस शिक्षक तैनात थे, उनको उसी न्याय पंचायत और ब्लॉक में एकल विद्यालय में तैनाती दी गई है। इस बारे में बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड ने बताया कि प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। जो भी आपत्तियां प्राप्त हुईं थी उनका निस्तारण कर शिक्षकों की तैनाती कर दी गई है। आगरा में 55 स्कूलों में एक भी शिक्षक तैनात नहीं था। यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री ब्रजेश दीक्षित ने बताया कि सीनियर शिक्षकों को उसी ब्लॉक में समायोजन किया गया है।मांग है कि समायोजन की व्यवस्था पारदर्शी रहे। कहीं भी गड़बड़ी मिलने पर संगठन आंदोलन को बाध्य होगा। वहीं यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि इस सूची में वरिष्ठता क्रम का ध्यान नहीं रखा गया है। अभी भी ऐसे कई विद्यालय हैं, जहां शिक्षक तैनात नहीं है। शिक्षकों की आपत्तियों का निस्तारण नहीं किया गया है। संगठन इसका विरोध करता है।
#CityStates #Agra #TeacherAdjustment #SingleTeacherSchools #BlockLevelDeployment #NyayPanchayatAdjustment #BsaAgra #PrimaryTeachersAssociation #TeacherProtestUp #SeniorityIssue #BasicEducationUttarPradesh #शिक्षकसमायोजन #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 10:14 IST
Agra: शिक्षक समायोजन पर विवाद...न्याय पंचायत-ब्लॉक स्तर पर तैनाती, वरिष्ठता की अनदेखी का आरोप #CityStates #Agra #TeacherAdjustment #SingleTeacherSchools #BlockLevelDeployment #NyayPanchayatAdjustment #BsaAgra #PrimaryTeachersAssociation #TeacherProtestUp #SeniorityIssue #BasicEducationUttarPradesh #शिक्षकसमायोजन #VaranasiLiveNews
