विद्यालय में श्रीमद्भागवत गीता का पाठ पढ़ाएं : दीपक कुमार

- संस्कृत शिक्षा सचिव ने श्री सनातन धर्म संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय का किया निरीक्षणमसूरी। श्री सनातन धर्म संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय का संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार गैरोला ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के समस्त महत्वपूर्ण अभिलेखों, अध्यापक एवं छात्र उपस्थिति पंजिका, अतिथि लेख पंजिका और विद्यालयीय कार्यक्रमों की छायाचित्र पंजिका का अवलोकन किया। छात्रों से संवाद करते हुए अध्ययन के प्रति रुचि, मार्गदर्शन और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को निर्देश दिए कि अन्य संस्कृत विद्यालयों की भांति श्रीमद्भागवत गीता के अष्टादश अध्यायों को भावार्थ और सार के साथ पठन-पाठन कराया जाए। साथ ही नगर पालिका और आसपास के क्षेत्र में नियमित तौर पर संस्कृत संभाषण शिविर लगाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि छात्रों का अन्य संस्कृत विद्यालयों के छात्रों से संवाद भी कराएं, जिससे संस्कृत संभाषण एवं गीता-संवाद पर विचारों का आदान प्रदान हो सके। उन्होंने प्रबंधन से अनुरोध किया कि उत्तराखंड शासन के निर्देशों के तहत संस्कृत शिक्षा परिषद से पूर्व एवं उत्तर मध्यमा में विज्ञान-गणित विषयों की मान्यता लेते हुए अध्यापकों की व्यवस्था करें। इससे आने वाले वर्षों में विद्यालय के छात्र जेई मेन्स एवं एनईईटी की भी परीक्षाएं दे पाएंगे। सचिव ने छात्रों को संस्कृत के साथ-साथ विदेशी भाषा भी सीखने की सलाह दी। सचिव ने स्टेशनरी इत्यादि की सहायता देने वाली कृपालु महाराजा की संस्था राधा कुंज का भ्रमण कर पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। प्रभारी प्रधानाचार्य मीनाक्षी रावत ने बताया कि हर वर्ष छात्रों को शैक्षिक भ्रमण पर विभिन्न स्थानों पर ले जाया जाता है। पिछले वर्षों में मथुरा-वृंदावन एवं इस वर्ष ऋषिकेश ले जाया जा रहा है। इस अवसर पर गीता रावत, प्रवीन बंधानी, महेश तिवारी, कैलाश चंद सती, ऋतिका आदि मौजूद रहे।

#VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विद्यालय में श्रीमद्भागवत गीता का पाठ पढ़ाएं : दीपक कुमार #VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews