तरनतारन: अकाली दल और आप के बीच ईंट-पत्थर फेंके गए, फायरिंग का भी आरोप
तरनतारन। तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के गांव काजीकोट कलां में अकाली दल और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई। दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर फेंके गए, जबकि फायरिंग भी की गई, जिससे चार लोग घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, अकाली दल ने गांव की सड़क पर अपना बूथ लगाया था, जिस पर आप कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई और इसे सड़क के पीछे लगाने की मांग की। इस पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद छत से ईंटें फेंकी जाने लगीं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी सुखबीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। गली में बिखरी ईंटों ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया था। डीएसपी ने बताया कि अब स्थिति शांत है और विवाद को काबू में कर लिया गया है। संवाद
#TarnTaran:StonesWereThrownBetweenAkaliDalAndAAPSupporters;AllegationsOfFiringHaveAlsoBeenMade. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 18:55 IST
तरनतारन: अकाली दल और आप के बीच ईंट-पत्थर फेंके गए, फायरिंग का भी आरोप #TarnTaran:StonesWereThrownBetweenAkaliDalAndAAPSupporters;AllegationsOfFiringHaveAlsoBeenMade. #VaranasiLiveNews
