Chandigarh News: जिला अदालत के पास टारगेट किलिंग की साजिश नाकाम, दो और आरोपी होंगे नामजद
-दो दिन के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने किए अहम खुलासे-व्हाट्सएप के जरिये हथियारों को उठाने की जगह बताई थी आरोपियों को---संवाद न्यूज एजेंसीबठिंडा।जिला अदालत के समीप टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। दो दिन के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के नाम उजागर किए हैं, जिन्हें अब इस मामले में नामजद किया जाएगा। हालांकि पुलिस अधिकारी जांच प्रभावित होने के मद्देनजर सभी जानकारियां सार्वजनिक करने से फिलहाल बच रहे हैं।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह, गुरविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन आरोपियों ने बताया कि वे कनाडा में बैठे कुख्यात गैंगस्टर अर्श डल्ला के निर्देश पर काम कर रहे थे। उनकी योजना जिले के एक गांव से संबंधित एक गैंगस्टर को उस समय निशाना बनाने की थी, जब वह अदालत में पेशी के लिए आने वाला था।दो दिन पहले काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने थाना थर्मल एरिया के अंतर्गत नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर की कार को रोका था। तलाशी के दौरान कार में सवार तीनों युवकों से चार विदेशी पिस्टल और 26 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके बाद थाना थर्मल पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से दो दिन का पुलिस रिमांड मिला।सूत्रों के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि हथियार उन्हें व्हाट्सएप कॉल के जरिये उपलब्ध कराए गए। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम और पता नहीं बताया, बल्कि केवल हथियार उठाने की जगह की जानकारी दी। वहीं से आरोपियों को चारों विदेशी पिस्टल मिलीं। पुलिस को आशंका है कि यह पूरी साजिश सुनियोजित तरीके से रची गई थी और वारदात को अंजाम देने के लिए पहले से रेकी भी की जा चुकी थी।कनाडा से भारत आया था कुलदीप सिंहपुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी कुलदीप सिंह विशेष रूप से कनाडा से भारत आया था, ताकि इस वारदात को अंजाम दिया जा सके। इसकी पुष्टि डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार को जारी बयान में की। जिन दो अन्य साथियों के नाम सामने आए हैं, वे फिलहाल भूमिगत हो चुके हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
#TargetedKillingPlotFoiledNearDistrictCourt;TwoMoreAccusedToBeNamed. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 18:44 IST
Chandigarh News: जिला अदालत के पास टारगेट किलिंग की साजिश नाकाम, दो और आरोपी होंगे नामजद #TargetedKillingPlotFoiledNearDistrictCourt;TwoMoreAccusedToBeNamed. #VaranasiLiveNews
