Meerut News: टारगेट क्रिकेट एकेडमी और फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीते
मेरठ। घाट रोड स्थित पंचवटी क्रिकेट ग्राउंड व श्रीनाथ क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दो मैच खेले गए। इसमें टारगेट क्रिकेट एकेडमी और फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीते। पंचवटी क्रिकेट ग्राउंड पर टारगेट व अहलावत क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। अहलावत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवरों में 9 विकेट खोकर टारगेट एकेडमी को 175 रनों का लक्ष्य दिया। इसमें वेदांश ने 41, नैतिक ने 30, शिवांश ने 26 रन बनाए। टारगेट एकेडमी के गेंदबाज जिया ने तीन व अंश ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टारगेट एकेडमी की टीम ने 27.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 178 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। शुभम ने 66 रन बनाए। टारगेट एकेडमी ने एक विकेट से मैच को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच वैष्णवी क्रिकेट एकेडमी व फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में तीन विकेट खोकर वैश्णवी एकेडमी को 282 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। इसमें आरव वशिष्ठ ने 91 रन, प्रतीक तोमर ने 67 रन व वैभव ने 57 रन बनाए। वैष्णवी एकेडमी के गेंदबाज शुभम नागर ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैष्णवी एकेडमी की टीम 18. 4 ओवर में मात्र 89 रन पर सिमट गई। इस मौके पर कोच उमेश ने सभी को सम्मानित किया।
#TargetCricketAcademyAndFriendsCricketAcademyWonTheMatches #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:04 IST
Meerut News: टारगेट क्रिकेट एकेडमी और फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीते #TargetCricketAcademyAndFriendsCricketAcademyWonTheMatches #VaranasiLiveNews
