Meerut News: तनु अग्रवाल को चुनी गई पर्यावरण प्रिंस
लेडीज क्लब ने मनाया नए साल का जश्न, रेने और रितु को अनुशासित रहने का मिला पुरस्कारसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। लेडीज क्लब मेरठ ने बृहस्पतिवार को नववर्ष के उपलक्ष्य में आईएमए हॉल में मासिक सभा का आयोजन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। तनु अग्रवाल को पर्यावरण प्रिंस का अवाॅर्ड दिया गया। मधु भार्गव अपनी बहू मोना भार्गव, और आशा गुप्ता अपनी बहू अलका गुप्ता के साथ सम्मानित हुईं। उन्हें सास-बहू सम्मान दिया गया। क्विज प्रतियोगिता में नीलम हंस, उमंग जैन, सरोज मित्तल, सुनीता गुप्ता, चारुल जैन और किरण गुप्ता विजेता रहीं। रेनू मलिक और रितु रस्तोगी को सबसे अनुशासित होने का पुरस्कार किया। सभा की थीम डिस्को फीवर रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और वंदे मातरम के गायन से हुई। क्लब की अध्यक्ष नीति दुबलिश ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए नववर्ष और आने वाले त्योहारों लोहड़ी व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। सचिव वर्षा गर्ग ने पिछले माह की रिपोर्ट प्रस्तुत की।दिसंबर और जनवरी में जन्मदिन मनाने वाले सदस्यों ने दीप जलाकर अपने विशेष दिन का जश्न मनाया और सभी को उपहार भी भेंट किए गए। कार्यक्रम में रेनू रस्तोगी, रितु रस्तोगी और रश्मि रस्तोगी के नृत्य किया। प्रसिद्ध एक्सकेप बैंड की गायिका एमसी एंजेल (पारी गुप्ता) और उनकी टीम ने लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस दी। कार्यक्रम में कविता वासवानी, रूबी रस्तोगी, वृंदा गोयल, शशि सिंघल, निगम रस्तोगी, नीता रस्तोगी, मधु रस्तोगी, अलका गुप्ता और प्राची मित्तल का विशेष सहयोग रहा।
#TanuAgarwalWasChosenAsTheEnvironmentPrince #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:51 IST
Meerut News: तनु अग्रवाल को चुनी गई पर्यावरण प्रिंस #TanuAgarwalWasChosenAsTheEnvironmentPrince #VaranasiLiveNews
