Kullu News: आईआईटी रोपड़ में पीएचडी करेंगी तंजिन

लाहौल के क्वारिंग गांव की होनहार बेटी ने चमकाया जिले का नामसंवाद न्यूज एजेंसी केलांग (लाहौल-स्पीति)। लाहौल-स्पीति जिला एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है। लाहौल के क्वारिंग गांव की होनहार बेटी तंजिन कटोच का चयन देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी रोपड़ में पीएचडी (केमिकल इंजीनियरिंग) के लिए हुआ है। यह शोध कार्यक्रम अवधि में लगभग पांच वर्षों का है। इसे उच्च स्तरीय और अत्यंत प्रतिष्ठित माना जाता है। तंजिन कटोच इस शोध कार्यक्रम के दौरान विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में नवीन और समाजोपयोगी शोध कार्य करेंगी। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे लाहौल-स्पीति क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने तंजिन को इस सफलता पर खुशी जताते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि तंजिन की उपलब्धि क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है। यह सिद्ध करती है कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद लाहौल-स्पीति की बेटियां देश के शीर्ष संस्थानों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। विधायक ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। संवाद--

#TanjinWillPursuePhDAtIITRopar #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 22:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: आईआईटी रोपड़ में पीएचडी करेंगी तंजिन #TanjinWillPursuePhDAtIITRopar #VaranasiLiveNews