Kaithal News: निबंध लेखन प्रतियोगिता में अबोहर की तानिया प्रथम

ढांड। बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय कौल में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में भारत में सुशासन विषय पर प्राचार्य डॉक्टर ऋषिपाल की अध्यक्षता में राजनीति विज्ञान विभाग एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में डीएवी कॉलेज अबोहर पंजाब की तानिया प्रथम, सरताज (रिसर्च स्कॉलर )पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ द्वितीय तथा संस्कार कॉलेज उत्तर प्रदेश की मुस्कानने तृतीय स्थान हासिल किया । निर्णायक मंडल की भूमिका डीएवी कॉलेज पेहवा राजनीति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सुदीप कुमार, आर्य कॉलेज ,(अंबाला )राजनीति विज्ञान विभाग अध्यक्षा डॉक्टरअमनीत कौर हिंदू कन्या महाविद्यालय ,जींद से अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर प्रियंका ने निभाई । ये जानकारी कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर अमनदीप कौर ने दी। डॉक्टर ममता रानी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश,हरियाणा राजस्थान ,पंजाब ,हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ एवं दिल्ली से 57 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों ने मुख्य विषय को ध्यान मे रख कर विभिन्न उप विषय जैसे वर्तमान परिपेक्ष में भारतीय संविधान की प्रासंगिकता और भारतीय संविधान में आर्थिक अधिकारों की प्राथमिकता ,भारतीय प्रजातंत्र में मौलिक अधिकारों की भूमिका ,न्यायिक वातावरण एवं भारतीय संविधान,एक राष्ट्र एक चुनाव, संवैधानिक मूल्यों में युवाओं की भूमिका इत्यादि विषयों पर अपने विचार निबंध के माध्यम से प्रस्तुत किए।प्राचार्य डॉक्टर ऋषिपाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर निबंध लेखन प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की भौतिकी क्षमता ,कल्पनाशीलता एवं अभिव्यक्ति कौशल को विकसित करती है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में विश्लेषणात्मक क्षमता सम सामयिक मुद्दों के प्रति समझ और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को बढ़ावा देना था। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सोचने समझने की क्षमता को बढ़ाती है। बल्कि उसमें आत्मविश्वास सकारात्मक दृष्टिकोण भी विकसित करता है । सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय द्वारा ई-प्रमाण पत्र दिए गए। विजेताओं को महाविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार धन राशि देकर सम्मानित किया गया।

#TaniaOfAboharWinsFirstPlaceInEssayWritingCompetition #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 03:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: निबंध लेखन प्रतियोगिता में अबोहर की तानिया प्रथम #TaniaOfAboharWinsFirstPlaceInEssayWritingCompetition #VaranasiLiveNews