Agra: आरबीएस कॉलेज में 12 सूत्रीय मांगों पर वार्ता बेनतीजा, धरना अभी भी है जारी
बलवंत एजुकेशनल सोसाइटी में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के विरोध में 21वें दिन बृहस्पतिवार को भी धरना जारी रहा। आरबीएस कॉलेज, बिचपुरी स्थित प्राचार्य कार्यालय में धरनारत प्रतिनिधियों और कॉलेज प्रशासन के बीच बुधवार को हुई वार्ता भी बेनतीजा रही। जगदीशपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में 12 सूत्रीय मांगों के लिए दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक बैठक हुई। बैठक में आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव, आरबीएस इंटर कॉलेज के प्राचार्य मेजर विवेक वीर सिंह और आरबीएस मैनेजमेंट टेक्निकल कैंपस की निदेशक (प्रशासन एवं वित्त) प्रो. पायल गर्ग शामिल रहे। इस दाैरान किसान-मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि बलवंत एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष जिला जज हैं। यह स्पष्ट होना चाहिए कि वार्ता समिति का गठन किसके आदेश पर हुआ है। कहा कि जब तक मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में ब्लॉक प्रधान संगठन अध्यक्ष हाकिम सिंह सोलंकी, अजीत चाहर बरार, भरत सिंह सोलंकी, इंद्रेश प्रताप सिंह, पूर्व प्रमुख मानसिंह चौधरी, धीरज सिकरवार और मनु प्रधान आदि मौजूद रहे।
#CityStates #Agra #RbsCollegeAgraProtest #12PointDemands #BalwantEducationalSociety #TalksFail #CollegeAdministrationMeeting #AllegedIrregularities #OngoingAgitation #आरबीएसकॉलेजबिचपुरी #धरनाप्रदर्शन #12सूत्रीयमांगें #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 10:30 IST
Agra: आरबीएस कॉलेज में 12 सूत्रीय मांगों पर वार्ता बेनतीजा, धरना अभी भी है जारी #CityStates #Agra #RbsCollegeAgraProtest #12PointDemands #BalwantEducationalSociety #TalksFail #CollegeAdministrationMeeting #AllegedIrregularities #OngoingAgitation #आरबीएसकॉलेजबिचपुरी #धरनाप्रदर्शन #12सूत्रीयमांगें #VaranasiLiveNews
