Delhi NCR News: ताइवान फिल्म फेस्टिवल में भारत संग दिखा सिनेमाई संवाद
नई दिल्ली। वसंत विहार में दो दिवसीय ताइवान फिल्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य भारत और ताइवान के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान, सिनेमाई संवाद और रचनात्मक सहयोग को बढ़ावा देना रहा। फेस्टिवल का आयोजन ताइवान के संस्कृति मंत्रालय और भारत में ताइपे आर्थिक एवं सांस्कृतिक केंद्र की ओर से किया गया।इस वर्ष फेस्टिवल की खास बात उद्घाटन फिल्म के रूप में भारत ताइवान की पहली सह निर्मित फीचर फिल्म डेमन हंटर्स का विशेष प्रदर्शन रहा। उद्घाटन समारोह में भारत में ताइपे आर्थिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के प्रतिनिधि प्रोफेसर मुमिन चेन, फिल्म के निर्माता सिंडी श्यू थाइल और गायत्री गुलियानी, अभिनेता अर्जुन बजवा व जयंत सहित कई लोग उपस्थित रहे। निर्देशक मेई-जुन चेन की फिल्म डेमन हंटर्स एक सुपरनैचुरल एक्शन-कॉमेडी है, जिसमें ताइवानी लोककथाओं और भारतीय कहानी कहने की शैली का अनूठा मेल देखने को मिलता है। फिल्म में दोनों देशों की सांस्कृतिक झलक स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। फेस्टिवल के दूसरे दिन दो अन्य ताइवानी फिल्मों ए चिप ओडिसी और हंटर ब्रदर्स का प्रदर्शन किया गया। संवाद
#TaiwanFilmFestivalShowcasesCinematicDialogueWithIndia #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 20:04 IST
Delhi NCR News: ताइवान फिल्म फेस्टिवल में भारत संग दिखा सिनेमाई संवाद #TaiwanFilmFestivalShowcasesCinematicDialogueWithIndia #VaranasiLiveNews
