Shahjahanpur News: सुसाइड नोट पोस्ट कर जहर खाने के मामले में नहीं पहुंची तहरीर

मीरानपुर कटरा। फेसबुक पर सुसाइड नोट पोस्ट कर गांव बाबूपुर बुजुर्ग उर्फ नगरा के सुरजीत सिंह तोमर के जहर खाने के मामले में अभी थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। 29 सितंबर को ग्राम पंचायत बाबूपुर बुजुर्ग उर्फ नगरा की प्रधान अनुज कुमारी के पति एडवोकेट मनोज कुमार सिंह ने सुरजीत सिंह तोमर के खिलाफ हर महीने दस हजार रुपये की रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दूसरे दिन सुरजीत सिंह तोमर ने ग्राम प्रधान के पति पर शराब पीकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बृहस्पतिवार की सुबह सुरजीत सिंह तोमर ने अपनी फेसबुक आईडी पर एक सुसाइड नोट लिखकर पोस्ट कर जहरीला पदार्थ खा लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक जुगलकिशोर पाल ने बताया कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर आने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सुरजीत सिंह तोमर का राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। संवाद

#TahrirDidNotReachInTheCaseOfConsumingPoisonAfterPostingASuicideNote #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 22:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: सुसाइड नोट पोस्ट कर जहर खाने के मामले में नहीं पहुंची तहरीर #TahrirDidNotReachInTheCaseOfConsumingPoisonAfterPostingASuicideNote #VaranasiLiveNews