UP Crime: झांकी कलाकार का किया यौन शोषण, बुखार का टैबलेट कह खिलाई गर्भपात की दवा; जानें मामला

UP Crime: देवी जागरण में प्रस्तुत की जाने वाली झांकी के दौरान कलाकार की भूमिका निभाने वाले किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। गर्भ ठहरने पर बुखार के टैबलेट के बहाने गर्भपात की दवा खिला दी। पीड़िता को रक्तस्राव शुरू हो गया तब उसे पता चला कि उसे दूसरी दवा खिला दी गई है। दो माह पुराने इस प्रकरण में सीओ के हस्तक्षेप पर एफआईआर दर्ज की गई है। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट अमित वीर सिंह की अदालत ने शनिवार को मामले की सुनवाई की। प्रकरण को गंभीर पाते हुए जमानत के लिए दाखिल की गई अर्जी खारिज कर दी। बताते चलें कि ओबरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने 15 अक्तूबर को सीओ के यहां पहुंचकर तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग बेटी देवी जागरण में झांकी कलाकार का काम करती थी। उसी दौरान उसकी जान पहचान आजाद कुमार निवासी पटवध थाना चोपन से हो गई। इसका फायदा उठाकर वह अक्सर घर आने लगा।

#CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraPolice #SonbhadraNews #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 22:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Crime: झांकी कलाकार का किया यौन शोषण, बुखार का टैबलेट कह खिलाई गर्भपात की दवा; जानें मामला #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraPolice #SonbhadraNews #LatestNews #VaranasiLiveNews