T20 WC: 'सब झूठ है', भारत यात्रा पर बीसीबी के सुरक्षा दावों को ICC ने बताया बेबुनियाद; विश्वकप से पहले विवाद
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत यात्रा को लेकर बांग्लादेश की तरफ से किए गए दावों को सिरे से खारिज कर दिया और उन्हें पूरी तरह झूठ करार दिया। बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने सोमवार को दावा किया था कि खेल की वैश्विक संस्था ने भारत यात्रा को लेकर बांग्लादेश की विशिष्ट सुरक्षा चिंताओं को स्वीकार किया है। हालांकि, आईसीसी ने साफ शब्दों में कहा है कि उनके बयान का वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है।
#CricketNews #National #T20WorldCup2026 #Icc #Bcb #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:56 IST
T20 WC: 'सब झूठ है', भारत यात्रा पर बीसीबी के सुरक्षा दावों को ICC ने बताया बेबुनियाद; विश्वकप से पहले विवाद #CricketNews #National #T20WorldCup2026 #Icc #Bcb #VaranasiLiveNews
