टी-20 दिव्यांग क्रिकेट: दीपेंद्र और सनी की 66 रनों की नाबाद साझेदारी से यूपी ने विदर्भ को नौ विकेट से हराया
ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से टी-20 दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान पर शुरू हुई। तीन दिवसीय दिव्य शक्ति सुगम्य भारत टी-20 ट्रॉफी में देश के अलग-अलग राज्यों की छह टीमों में मुकाबला हो रहा है। धुंध के चलते आयोजन समिति ने पहले दिन का मैच 15 ओवर का कराया। दीपेंद्र और सनी आलम की नाबाद पारी के से यूपी ने विदर्भ को नौ विकेट से हरा दिया। उद्घाटन मैच उत्तर प्रदेश और विदर्भ की टीम के बीच खेला गया। इसमें यूपी टीम के कप्तान राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी कर विदर्भ ने 15 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाएं। विदर्भ के आनंद ने 25 गेंद पर 25, इमरान ने 22 गेंद पर 16 रन बनाए। यूपी के राहुल ने 3 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट लिए।
#CityStates #Varanasi #DisabledCricketTeam #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 23:45 IST
टी-20 दिव्यांग क्रिकेट: दीपेंद्र और सनी की 66 रनों की नाबाद साझेदारी से यूपी ने विदर्भ को नौ विकेट से हराया #CityStates #Varanasi #DisabledCricketTeam #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
