Bareilly News: पाठ्यक्रम अपडेट नहीं, मिलते-जुलते नाम वाले कोर्स में किया छात्रवृत्ति के लिए आवेदन
पोर्टल पर डाटा फीड न होने से 13 पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी परेशान, पत्राचार के बाद भी नहीं हुआ सुधारबरेली। कई बार पत्राचार के बाद भी रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा संचालित 13 पाठ्यक्रम छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपडेट नहीं हो पाए। ऐसे में विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू ने नौ पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों से मिलते-जुलते नाम के कोर्स में आवेदन कराया है, ताकि विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित न रह जाएं। चार पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी आवेदन ही नहीं कर पाए। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) प्रो. पीबी सिंह ने बताया कि आवेदन के दौरान यह पाठ्यक्रम छात्रवृत्ति पोर्टल पर नहीं दिख रहे थे। कई बार पत्राचार के माध्यम से छात्रवृत्ति वेबसाइट पर रुविवि के कोर्स अपडेट कराने का प्रयास किया गया मगर, समस्या का समाधान नहीं हो पाया।13 में से नौ कोर्स ऐसे हैं, जिनके मिलते-जुलते नाम पोर्टल पर मौजूद हैं। ऐसे में इन पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों का आवेदन इन्हीं में कराया गया है। इन आवेदनों को विश्वविद्यालय स्तर पर फारवर्ड भी किया जाएगा। सभी भाषा के डिप्लोमा कोर्स के लिए एक चयनरुहेलखंड विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित डिप्लोमा ऑफ प्रोफिशिएंसी इन मंदारिन, जर्मन, फ्रेंच, स्पेनिश और डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन इंग्लिश एंड मंदारिन कोर्स के लिए विद्यार्थियों को डिप्लोमा इन लिंगुइस्टिक का विकल्प चयन करने के लिए कहा गया। इसके अलावा एमए पाली भाषा एवं बौद्ध संस्कृति और एमए फंक्शनल हिंदी कोर्स की जगह एमए का चयन करने के लिए कहा गया है। बीएससी इन एग्रीकल्चर ऑनर्स के छात्रों को बीएससी एग्रीकल्चर में आवेदन कराया गया। एलएलएम बिजनेस एंड कॉर्पोरेट लॉ के विद्यार्थियों को डिप्लोमा इन कॉर्पाेरेट एंड साइबर लॉ में आवेदन किया। हालांकि, अब भी एलएलएम एक्जीक्यूटिव, डिप्लोमा इन पेटेंट लॉ, सर्टिफिकेट इन कम्युनिकेशन इंग्लिश, सर्टिफिकेट इन इंग्लिश फॉर बिजनेस कोर्स के विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं।ऑनलाइन सत्यापन की तिथि 27 जनवरीऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी को समाप्त हो गई। 17 जनवरी तक छात्र प्रिंट निकाल सकेंगे। हार्ड कॉपी महाविद्यालय में जमा करने की तिथि 21 जनवरी और शिक्षण संस्थान द्वारा ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 27 जनवरी है। संवाद
#SyllabusNotUpdated #AppliedForScholarshipInACourseWithSimilarName #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 02:59 IST
Bareilly News: पाठ्यक्रम अपडेट नहीं, मिलते-जुलते नाम वाले कोर्स में किया छात्रवृत्ति के लिए आवेदन #SyllabusNotUpdated #AppliedForScholarshipInACourseWithSimilarName #VaranasiLiveNews
