Meerut News: कुश्ती प्रतियोगिता में स्वाति ने जीता स्वर्ण पदक
संवाद न्यूज एजेंसीमवाना। सुशील इंस्टीट्यूट की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा स्वाति चौहान ने आंध्र प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय बीच ग्रैपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। कॉलेज पहुंचने पर स्वागत व सम्मान किया गया। छात्रा स्वाति चौहान, कोच नरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अलका तोमर कुश्ती अकादमी में लंबे समय से अभ्यास कर रही थी। स्वाति ने 62 किलोग्राम भार वर्ग में तेलंगाना की खिलाड़ी को पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस वर्ग में तीसरा स्थान मणिपुर की पहलवान ने प्राप्त किया। शनिवार को सुशील इंस्टीट्यूट में सम्मान समारोह आयोजित कर कॉलेज चेयरमैन भोला चौधरी और प्रचार्या मालविका चौधरी ने स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम में श्याम सिंह प्रधान अटौरा, राजन चौहान, सनी चौहान, जगपाल, ऋषिपाल, प्रवीण, सपा नेता आकाश गुर्जर, मेहताब आदि उपस्थित रहे।
#SwatiWonTheGoldMedalInTheWrestlingCompetition #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:15 IST
Meerut News: कुश्ती प्रतियोगिता में स्वाति ने जीता स्वर्ण पदक #SwatiWonTheGoldMedalInTheWrestlingCompetition #VaranasiLiveNews
