स्वरों का स्पंदन: 70 प्रतिभागियों ने बिखेरा आवाज का जादू, तोयष-आध्विक और दामिनी बने विजेता

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शताब्दी वर्ष पर स्वरों का स्पंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। खेरेश्वरधाम मंदिर के निकट रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में कमिश्नर संगीता सिंह, पूर्णानंदपुरी महाराज, नेह नीड़ के संस्थापक कन्हैया लाल, प्रांत प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार, महक सिंघल ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। देशभक्ति गीतों का सिलसिला शुरू हुआ तो शाम तक हर कोई मंत्रमुग्ध होकर सुनता ही रहा। प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ग के 70 प्रतिभागियों ने फाइनल में प्रतिभाग किया। वर्ग अ में प्रथम तोयष राघव, द्वितीय स्वर्णिम कुलश्रेष्ठ, तृतीय मेघांश रहे। वर्ग ब में प्रथम अध्विक शर्मा, द्वितीय खुशी शर्मा, तृतीय अंतरा पचौरी और उम्मे कुलसुम रहे। वर्ग स में प्रथम दामिनी चौधरी, द्वितीय अभिषेक चौहान और तृतीय योग्यता सारस्वत रहे। मुख्य निर्णायक शिल्पी अनुज, क्षेत्र संयोजक पर्यावरण रणवीर सिंह, क्षेत्र कार्यकारणी सदस्य सुशील कुमार, रूप किशोर शर्मा, कन्हैया लाल, राजाराम मित्र, चंद्रभूषण शर्मा, प्रख्यात गायक पुंडीरकाक्ष देव पाठक, लेखक व संगीतकार मधुकर चतुर्वेदी, गीतकार चन्द्रशेखर, गीत विशेषज्ञ विभाग प्रचारक कुलदीप, सचिन शर्मा, भक्ति साधना, चंद्रहास कुमार, अश्वनी ठाकुर, जय प्रकाश सारस्वत, शैलेन्द्र दीप शालू, राजेंद्र मल्होत्रा ने बच्चों के प्रतिभा की पहचान की।

#CityStates #Aligarh #SwaronKaSpandan #Final #SingingCompetition #AligarhNews #Rss #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 09:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




स्वरों का स्पंदन: 70 प्रतिभागियों ने बिखेरा आवाज का जादू, तोयष-आध्विक और दामिनी बने विजेता #CityStates #Aligarh #SwaronKaSpandan #Final #SingingCompetition #AligarhNews #Rss #VaranasiLiveNews