स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत: कुलपति

सीसीएसयू में स्वामी विवेकानंद जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर स्थित उनकी प्रतिमा पर कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन, विचार और दर्शन आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक प्रकाश स्तंभ बने हुए हैं। उन्होंने न केवल भारत की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक चेतना को विश्व पटल पर स्थापित किया, बल्कि आत्मविश्वास, कर्मठता और राष्ट्रसेवा का संदेश देकर सशक्त भारत की नींव रखी। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वामी जी के विचारों को जीवन में उतारकर शिक्षा, शोध और समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र कुमार मौर्य, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. भूपेंद्र सिंह, प्रो. विग्नेश कुमार, साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक प्रो. कृष्णकांत शर्मा, प्रो. आराधना गुप्ता, प्रो. अजय विजय कौर, प्रो. जमाल अहमद सिद्दीकी, प्रो. रमाकांत, डॉ. वैशाली पाटील, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. कुलदीप त्यागी, डॉ. योगेश मोरल, मीडिया सेल सदस्य मितेंद्र कुमार गुप्ता, इंजीनियर प्रवीण पवार, इंजीनियर मनोज कुमार, डीपी सिंह, मनी सिंह, अमित कुमार, सहदेव कुमार, शिवम त्यागी, दीपक त्यागी सहित अन्य उपस्थित रहे।

#SwamiVivekananda'sLifeIsASourceOfInspirationForTheYouth:ViceChancellor #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत: कुलपति #SwamiVivekananda'sLifeIsASourceOfInspirationForTheYouth:ViceChancellor #VaranasiLiveNews