Swami Vivekanand Jayanti Wishes: स्वामी विवेकानंद जयंती पर भेजें ये प्रेरक संदेश और स्लोगन

Yuva Diwas Wishes in Hindi: स्वामी विवेकानंद जयंती केवल एक महान संत की स्मृति नहीं है, यह भारत की युवा चेतना का उत्सव है। हर वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जंयती मनाई जाती हहै। यह दिन हमें उस व्यक्तित्व की याद दिलाता है, जिसने भारत को आत्मगौरव और आत्मविश्वास की नई भाषा दी। वर्ष 2026 में, जब दुनिया तेज़ी से बदल रही है और युवाओं के सामने भ्रम, दबाव और असमंजस खड़ा है, तब विवेकानंद के विचार और भी ज़्यादा प्रासंगिक हो जाते हैं स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को उपदेश नहीं दिए, बल्कि उन्हें शक्ति का एहसास कराया। उन्होंने कहा था कि राष्ट्र का भविष्य उसकी युवा शक्ति पर टिका होता है। उनके इसी विचार को ध्यान में रखते हुए स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाने लगा और ये दिन युवाओंके नाम समर्पित कर दिया गया। ताकि युवा आलस्य छोड़कर खुद पर विश्वास करें और समाज के लिए जीना शुरू करें। आज के डिजिटल दौर में जयंती सिर्फ मंचों तक सीमित नहीं रही, शुभकामना संदेश, स्लोगन और प्रेरणादायक कोट्स सोशल मीडिया पर युवा मन को दिशा देते हैं। इस वर्ष विवेकानंद जी की जयंती के मौके पर युवाओं के लिए शुभकामना संदेश भेजें और याद दिलाएं किमजबूत शरीर, निडर मन और सेवा भाव ही सच्ची राष्ट्रभक्ति की पहचान है।

#Relationship #National #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 15:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Relationship National



Swami Vivekanand Jayanti Wishes: स्वामी विवेकानंद जयंती पर भेजें ये प्रेरक संदेश और स्लोगन #Relationship #National #VaranasiLiveNews