Jammu Kashmir: अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान सीमा के पास पकड़ा गया संदिग्ध कबूतर, पंखों पर भी लगी मुहर
जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित एक गांव से शनिवार को एक संदिग्ध कबूतर पकड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि यह कबूतर सुबह खारा गांव में 13 वर्षीय बालक आर्यन को मिला। अधिकारियों के अनुसार, हल्के स्लेटी रंग के इस कबूतर के दोनों पंखों पर दो-दो काली धारियां थीं। इसके पैरों में लाल और पीले रंग की अंगूठियां लगी थीं, जिन पर रहमत सरकार और रिजवान 2025 के साथ कुछ नंबर अंकित थे। इसके अलावा कबूतर के पंखों पर भी मुहर लगी हुई पाई गई। कबूतर को आगे की जांच के लिए पलनवाला पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कबूतर का इस्तेमाल किसी संदिग्ध गतिविधि के लिए तो नहीं किया गया।
#CityStates #Jammu #JammuSuspectedPigeon #AkhnoorSector #PakistanBorder #PigeonNearLoc #KharaVillageJammu #SecurityCheckJammu #RingsOnPigeon #BorderSecurityAlert #JammuNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 17:39 IST
Jammu Kashmir: अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान सीमा के पास पकड़ा गया संदिग्ध कबूतर, पंखों पर भी लगी मुहर #CityStates #Jammu #JammuSuspectedPigeon #AkhnoorSector #PakistanBorder #PigeonNearLoc #KharaVillageJammu #SecurityCheckJammu #RingsOnPigeon #BorderSecurityAlert #JammuNews #VaranasiLiveNews
